जनता की समस्याओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी—जिलाधिकारी
- अनुसूचित जाति की भूमि का बैनामा बिना अनुमति, डीएम ने दिए जांच के दिए आदेश
- 12 साल से लंबित वरासत का एक घंटे में निस्तारण का आदेश, लेखपाल निलंबित एवं कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि देने दिए आदेश
- संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त, 05 का हुआ मौके पर निस्तारण
सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील सिकंदरपुर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। दूर-दराज़ से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 95 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से किया जाए। समाधान दिवस में भूमि से संबंधित मामलों की संख्या अधिक रही। इस पर डीएम ने संबंधित विभागों को समय रहते मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एक शिकायत में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों की भूमि का बिना अनुमति अन्य जाति के नाम बैनामा करने की बात सामने आई। जिलाधिकारी ने ऐसे सभी प्रकरणों की जांच कराने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि बिना परीक्षण के किसी भी बैनामे की अनुमति न दी जाए। शिकायतकर्ता पंकज कुमार, ग्राम चेतन किशोर तहसील सिकंदरपुर निवासी ने अवगत कराया कि मेरे स्व0 पिता शिवानंद राजभर द्वारा वरासत प्रक्रिया पिछले 12 वर्षों से लंबित थी। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एक घंटे के भीतर वरासत दर्ज करने के निर्देश दिए। मामले में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल सुनील कुमार को निलंबित तथा कानूनगो संजय कुमार सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतों का निस्तारण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम सिकंदरपुर, तहसीलदार, सीएमओ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
