एलएन नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
सिकंदरपुर, बलियाः क्षेत्र के सिवानकला में स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था एलएन नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को विज्ञान शिक्षकों के निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं स्व-फंड स्टॉल का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मक क्षमता का विकास करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि नियाज अहमद द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया और छात्रों से उनके प्रोजेक्ट्स की जानकारी प्राप्त की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत वैज्ञानिक अवधारणाओं और उनके आत्मविश्वास की उन्होंने सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा सोलर सिस्टम, डिजिटल इंडिकेटर, आर्थिक इलेक्ट्रिक सर्किट, फिजिक्स आधारित प्रयोगात्मक मॉडल, Buzz Wire Game, विभिन्न आकृतियों का निर्माण, तथा Water Purifier मॉडल जैसे कई आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए।
इन मॉडलों के माध्यम से छात्रों ने विज्ञान के सिद्धांतों को सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया, जिसे देखकर अभिभावक व आगंतुक काफी प्रभावित हुए। प्रदर्शनी में लगाए गए स्व-फंड स्टॉल छात्रों के लिए व्यावहारिक ज्ञान का माध्यम बने, जहां उन्होंने प्रबंधन, सहयोग और आत्मनिर्भरता के गुणों को भी सीखा। विद्यालय के प्रबंधक, प्रिंसिपल प्रत्याशा तिवारी एवं उपस्थित अध्यापकों ने छात्रों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।


