जुलाई 2025 से जून 2026 तक चलेगा डिजिटल श्रम बल सर्वेक्षण, अब तक 59 इकाइयों में पूरा हुआ कार्य
बलिया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्थ एवं संख्या प्रभाग, नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद में श्रम बल सर्वेक्षण (पी.एल.एफ.एस.) तथा अनिगमित क्षेत्र उद्यम (ASUS) का वार्षिक सर्वेक्षण जुलाई 2025 से जून 2026 तक डिजिटल माध्यम (टैबलेट) से संचालित किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण रोजगार की स्थिति, बेरोजगारी के स्वरूप, महिला श्रम भागीदारी तथा अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के अंतर्गत जनपद में कुल 72 इकाइयाँ चिन्हित की गई हैं, जिनमें 12 नगरीय और 60 ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। इनमें से अब तक 30 चयनित इकाइयों का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है। अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों (ASUS) के सर्वेक्षण के लिए इस छमाही में कुल 36 इकाइयाँ चुनी गई हैं, जिनमें 24 नगरीय एवं 12 ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। इनमें से 29 इकाइयों का सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।योजनाओं, स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में होगा उपयोग। साथ ही इन सर्वेक्षणों से प्राप्त आँकड़े जिले के घरेलू उत्पाद (जीडीपी-समान अनुमान) तैयार करने, योजनाओं के निर्माण, आर्थिक संरचना को मजबूत करने तथा रोजगार सृजन से जुड़ी नीतियों को बनाने में उपयोग किए जाएंगे। शासन स्तर पर भी इस सर्वेक्षण को अत्यधिक प्राथमिकता प्राप्त है, क्योंकि विश्वसनीय आंकड़े विकास योजनाओं की प्रभावशीलता को सीधे प्रभावित करते हैं। सर्वेक्षण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध प्रगति की निगरानी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी स्वयं समिति के सदस्य सचिव के रूप में निगरानी का दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि सर्वेक्षणकर्ता के संपर्क करने पर सही एवं पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएँ। उन्होंने कहा कि नागरिकों का सहयोग इस महत्वपूर्ण सर्वेक्षण की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यही आंकड़े आने वाली योजनाओं का आधार बनेंगे।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
