बलिया: गैर-इरादतन हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
बलिया। जनपद बलिया के थाना चितबड़ागांव पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार 27 नवंबर 2025 को आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसमें एक महिला के पुत्रों के साथ लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट की गई थी। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में थाना चितबड़ागांव पर मुकदमा संख्या 215/25 दर्ज किया गया था, जिसमें बाद में गंभीर धाराओं की वृद्धि की गई।
पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय पुलिस टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नसीरपुर मोड़ के पास से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहित राजभर उर्फ बबलू, गोविन्द राजभर, बनारसी राजभर, मुन्ना राजभर और सूरज राजभर के रूप में हुई है। सभी आरोपी थाना चितबड़ागांव क्षेत्र के नगपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। एक बाल अपचारी को भी इस मामले में पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो डंडे बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
