सिकंदरपुर में हिंदू सम्मेलन, राष्ट्रबोध और पारिवारिक मूल्यों पर हुई चर्चा
सिकंदरपुर, बलिया। राधिका उत्सव वाटिका परिसर में रविवार को सकल हिंदू समाज आयोजन समिति के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रबोध को मजबूत करना रहा।
सम्मेलन का शुभारंभ गोरक्ष प्रांत के कुटुंब प्रबंधन प्रमुख संजय ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू समाज की एकता और सांस्कृतिक चेतना ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करती है।
उन्होंने भारत के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राचीन काल में भारत विश्व गुरु था, किंतु आपसी एकता और कुटुंब भावना के कमजोर पड़ने से देश को भारी क्षति उठानी पड़ी तथा आक्रांताओं ने इसका लाभ उठाकर लंबे समय तक शासन किया।
संजय ने बताया कि समाज को पुनः संगठित और जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गई, जो अब अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है। संघ कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने संघ के ‘पांच प्राण’ अथवा ‘पांच परिवर्तन’ की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक मूल्यों को सशक्त बनाने पर बल दिया। साथ ही गौ संरक्षण और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
सम्मेलन को महामंडलेश्वर श्रीकृष्ण दास ब्रह्मचारी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने नैतिक मूल्यों, सांस्कृतिक परंपराओं और राष्ट्रहित में संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में आकाश तिवारी, अरविंद राय, मनोज मोदनवाल, भीम गुप्ता, अभिषेक, अविनाश मिश्रा, जयराम पांडेय, पिंटू पाठक, रविंद्र वर्मा, विनोद गुप्ता, अवधेश सिंह, रिंकू गुप्ता, हरि भगवान चौबे, जितेंद्र सोनी, गणेश सोनी, डॉ. उमेश चंद, प्रयाग चौहान सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. विवेक चौबे ने की, जबकि संचालन अमरीश ने किया।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
