Ads Right Header

Ballia Post का चैनल JOIN करें

जौनपुर में पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, बोला; आजकल के माहौल को देखकर लगता है डर



जौनपुर। जौनपुर में पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। दोनों को जौनपुर कचहरी परिसर के मंदिर में बुलाया। वहां वकीलों और परिवार के सामने लिखा-पढ़ी की और जयमाला कराया। फिर लड़के ने पत्नी की मांग में सिंदूर भरा। फिर दोनों को आशीर्वाद दिया- जहां पर रहो खुश रहो।

पति ने कहा- मैंने यह फैसला हालात को देखते हुए लिया। आजकल पत्नियां प्रेमी के चक्कर में पति की हत्या कर दे रही हैं। इसलिए दोनों की शादी करा दी। अब मैं अपने बेटे के साथ खुश रहूंगा। वहीं पत्नी का कहना है कि पहले पति ने धोखा दिया था। इसलिए ऐसा कदम उठाया। मामला शुक्रवार का जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र का है। मिर्जापुर में तन्जय प्रजापति (30) का घर है। घर में मां-पिता रहते हैं। तन्जय की 2022 में जौनपुर के जलालपुर की रहने वाली पम्मी प्रजापति (25) से शादी हुई। 2023 में दोनों को एक बेटा भी हुआ। तन्जय मुंबई में एक प्राईवेट कंपनी में जॉब करता है।

शादी के बाद तन्जय पम्मी को लेकर मुंबई चला गया। एक साल पहले पम्मी अपने प्रेमी राजू से फोन पर बात करने लगी। राजू का घर पम्मी के घर के बगल वाले गांव में है। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ी। 1 जनवरी को पम्मी ने राजू को मुंबई बुला लिया। फिर पति के घर से काम पर जाते ही राजू के साथ भाग गई।

पम्मी राजू के साथ जौनपुर आ गई। यहां आकर पति को फोन किया। बोली- मैं अब राजू के साथ रहूंगी। मैं उससे प्यार करती हूं। इतना सुन दो दिन बाद राजू अपने गांव पहुंचा। फिर वहां से जौनपुर गया।

यहां उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी। राजू से शादी की जिद पर अड़ी रही। 9 जनवरी को तन्जय ने राजू और पम्मी को जौनपुर कचहरी बुलाया। यहां लिखापढ़ी के साथ दोनों की शादी करा दी।

पम्मी ने बताया कि मेरी शादी मेरी मर्जी से नहीं हुई थी। मुझसे झूठ बोलकर शादी कराई गई। मेरे मामा ने यह कहकर रिश्ता तय किया था कि मेरे पति का मुंबई में खुद का फ्लैट और प्रॉपर्टी है। लेकिन जब मैं मुंबई पहुंची तो वहां ऐसा कुछ भी नहीं था। वह केवल एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे।

मुझे अपने पति के साथ रहने में शुरू से कोई दिक्कत नहीं थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था और हमारा एक बच्चा भी हुआ। लेकिन शादी के करीब छह महीने बाद मुझे पता चला कि मेरे पति किसी दूसरी लड़की से बातचीत करते हैं। मैंने उन्हें बात करते हुए पकड़ा भी था, जिसके बाद हमारे बीच विवाद होने लगे।

राजू मेरे बचपन का दोस्त है। शादी के बाद उससे बातचीत बंद हो गई थी, लेकिन जब मुझे अपने पति की सच्चाई पता चली, तो राजू ने मुझसे दोबारा संपर्क किया। इसके बाद हम दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे हम करीब आ गए। अब मैंने फैसला कर लिया है कि मैं राजू से ही शादी करूंगी और उसी के साथ अपना जीवन बिताऊंगी। प्रेमी

प्रेमी राजू ने कहा- शादी के बाद हमारी कोई बातचीत नहीं होती थी, लेकिन करीब एक साल बाद फिर से बात शुरू हुई। इसके बाद पम्मी की मां ने मुझे मिलने के लिए बुलाया। जब मैं उनसे मिला तो पम्मी ने अपनी परेशानियां बताईं।

हम लोग कॉलेज के समय से ही दोस्त थे। वह मुझे फोन कर बताती थी कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और किसी दूसरी लड़की से भी बातचीत करता है। इसी वजह से उसने मुझे मिलने के लिए कहा।

इसके बाद मैं पम्मी को अपने साथ लेकर चला गया। करीब दो साल पहले मेरी भी शादी हुई थी, लेकिन बीमारी के कारण मेरी पत्नी की मौत हो गई थी। उसके बाद मैं अकेला रह रहा था। तन्जय बोला- आज कल के माहौल को देख मैंने शादी करा दी

तन्जय ने कहा- मैं यह फैसला डर की वजह से नहीं, बल्कि हालात को समझते हुए कर रहा हूं। आजकल जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नियां अपने पति की हत्या तक कर देती हैं, वैसा कुछ भी मेरे साथ न हो, इसलिए मैंने कोई टकराव का रास्ता नहीं चुना।

मैं रोज सुबह करीब 7 से 7.30 बजे ऑफिस चला जाता था और रात 9 बजे के आसपास घर लौटता था। महीने में मुझे एक भी छुट्टी नहीं मिलती थी। मैं भिवंडी में मेट्रो ब्रांच की एक कंपनी में काम करता हूं, जहां 10 से लेकर 100 तक स्टाफ की जिम्मेदारी मेरे ऊपर रहती है। कंपनी छुट्टी देती है, तभी मुझे मिलती है, वह भी कई बार इमरजेंसी में वापस बुला लिया जाता था।

चार साल की शादी में मुझे कभी अंदेशा तक नहीं हुआ कि ऐसा कुछ चल रहा है। मैं सिर्फ अपने काम में लगा रहता था। पत्नी जो भी कहती थी, मैं पूरा करता था। मुझे कभी किसी तरह का शक नहीं हुआ। 30 तारीख को मेरी पत्नी मुंबई आई थी। उस दिन मैं छुट्टी पर था। उसका भाई स्टेशन पर लेने गया। 31 को मैं ऑफिस गया और रात में लौटा। एक जनवरी को उसकी मां और भाई दर्शन के लिए गए थे। पत्नी ने फोन करके कहा- गांव जा रही हूं, वापस नहीं आउंगी।

तन्जय ने कहा कि 2 तारीख की सुबह मैं बिना खाना खाए ऑफिस चला गया। सुबह 9 बजे के बाद मैंने फोन किया कि दूध वाला दूध दे गया या नहीं, लेकिन कॉल नहीं उठा। 10 बजे दोबारा फोन किया तो मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद मुझे शक हुआ और मैं ऑफिस से छुट्टी लेकर घर पहुंचा। वहां देखा कि पत्नी घर पर नहीं थी। सिर्फ उसका 13 साल का भांजा कमरे में था। उसने बताया कि वह आधे घंटे में लौटने की बात कहकर गई थी। जहां तक मेरी तरफ से कमी की बात है, मैंने कभी कोई कमी नहीं रखी। उसका छोटा भाई भी मेरे साथ रहता था। जो भी जरूरत होती थी, सब पूरी करता था। एक महीने पहले ही 20 हजार रुपए का नया मोबाइल दिलाया था। हमारे बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ। न मैंने कभी हाथ उठाया, न कोई गलत व्यवहार किया। मैं किसी से जबरदस्ती रिश्ता नहीं निभाना चाहता। जिसे जहां खुशी मिले, वह वहीं जाए। मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

❤️ Support Independent Journalism

बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।

Ballia Post GPay QR

UPI ID: 9839715373@okbizaxis

आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact