Ballia Post का चैनल JOIN करें

पुरुषोत्तमपट्टी में खेत में गिरे तार की चपेट में आने से वृद्ध किसान की मौत




सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव में रविवार की शाम करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार मृतक राजदेव राजभर (63) पुत्र स्व. परशुराम अपने खेत पर गए थे। जहां वह बने डेरा पर रहते थे तथा बिजली जलाते थे। परिजनों के अनुसार वह जब खेत में पहुंचे तो देखा कि बिजली का तार टूटा पड़ा है। उस समय बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिसके चलते उन्होंने तार को लपेटना शुरू किया। इसी बीच अचानक बिजली आ गई और राजदेव राजभर उसकी चपेट में आ गए। करंट लगते ही वह मौके पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। इस दौरान परिजन संतुष्टि के लिए अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact