नवरात्रि के छठवें दिन रामलीला कमेटी पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
सिकंदरपुर (बलिया)। नवरात्रि के छठवें दिन शनिवार की देर शाम एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला महामंत्री प्रयाग चौहान के नेतृत्व में रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है। समाज में सद्भाव और नैतिक मूल्यों की स्थापना में इसका विशेष योगदान है।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष बैजनाथ पांडे, अवधेश सिंह, रवींद्र वर्मा, जयप्रकाश, रमेश गुप्ता, मोनू सैनी, राहुल रावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने डॉ. गुप्ता के विचारों की सराहना करते हुए रामलीला आयोजन को सामाजिक समरसता का आधार बताया।