बलिया पुलिस-आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई- 5616 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व 40 बोरी आलू के साथ ट्रक पकड़ा, कीमत करीब 36 लाख रुपये
बलिया। थाना नरही पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को सफलता हासिल की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक टाटा ट्रक (UK 04 CC 1533) से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और 40 बोरी आलू बरामद किया। पकड़ी गई अवैध शराब की कुल मात्रा लगभग 5616.3 लीटर है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (दक्षिणी) कृपा शंकर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर मोहम्मद उस्मान के कुशल नेतृत्व में की गई।
22.09.2025 को आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय व संदीप यादव पुलिस टीम के साथ भरौली गोलंबर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गाजीपुर से बिहार की ओर शराब लदी ट्रक जा रही है। सूचना पर थाना नरही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो प्रारंभिक तौर पर आलू की बोरियां मिलीं, जिन्हें हटाने पर उसके नीचे से अलग-अलग ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
बरामदगी करने वाली टीमआबकारी टीम – निरीक्षक विनय कुमार राय, निरीक्षक संदीप यादव, का. बबलु कुमार, का. अतुल सिंह, का. जितेन्द्र कुमार, का. शिवपूजन। पुलिस टीम- थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह, का. रमेश यादव, का. त्रिवेन्द्र।