आज से GST की नई दरें लागू : पनीर, साबुन-शैंपू, कार और AC सस्ते; होटल-फ्लाइट-टिकट पर भी राहत
नई दिल्ली। आम जनता को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने GST व्यवस्था को सरल बना दिया है। अब से सिर्फ दो टैक्स स्लैब रहेंगे – 5% और 18%। यह बदलाव आज यानी 22 सितंबर से लागू हो गया है। रोजमर्रा के सामान से लेकर कार और एसी तक की कीमतें कम हो जाएंगी।
✅ क्या सस्ता हुआ
खाद्य सामग्री – घी, पनीर, UHT दूध
दैनिक उपयोग के सामान – साबुन, शैंपू, डिटर्जेंट
कंज्यूमर गुड्स – कार और AC
होटल रूम –
₹1000 तक किराया – टैक्स फ्री
₹1000–₹7500 किराया – अब 5% (पहले 12%)
₹7500 से ऊपर – 18%
सर्विसेज – जिम, ब्यूटी और हेल्थ सेवाएं
सिनेमा टिकट –
₹100 तक – 5% (पहले 12%)
₹100 से ऊपर – 18%
फ्लाइट टिकट – सस्ते
लक्जरी और विलासिता से जुड़ी चीजों पर 40% GST लगाया गया है। इसमें पान मसाला, तंबाकू, 1200 सीसी से ज्यादा इंजन वाली पेट्रोल कारें, 1500 सीसी से ज्यादा डीजल कारें और 350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलें शामिल हैं। हालांकि, पहले इन पर कुल 45% टैक्स लगता था, अब 40% लगेगा, यानी थोड़ी राहत भी है।
📊 अर्थव्यवस्था पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि इन रिफॉर्म्स से अगले 4-6 क्वार्टर्स में GDP ग्रोथ को 1% से ज्यादा का बूस्ट मिलेगा।