स्कॉर्पियो की टक्कर से व्यक्ति की मौत, मैदान में ड्राइविंग सीखते समय हुआ हादसा
सिकंदरपुर (बलिया)। शुक्रवार की सुबह चेतन किशोर के खेल मैदान में एक स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानंद राजभर (50 वर्ष) पुत्र स्व. किशुन राजभर प्रतिदिन सुबह जलालीपुरा चट्टी के पास ट्रैक्टर चलाने का कार्य करते थे। घटना के समय वह अपने घर से काम पर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान मैदान में ड्राइविंग सीख रहे युवक ने स्कॉर्पियो से उन्हें टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगने के बाद वाहन ने शिवानंद राजभर को लगभग 50 से 60 मीटर तक बोनट पर घसीटते हुए ले गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बलिया रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान शिवानंद की मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।